CM शिवराज को फिर बुलाया दिल्ली, राजनीतिक हलचल हुई तेज

भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बदलने की कवायद भी तेज हो गई है। शुक्रवार शाम फिर उन्हें दिल्ली से फ़ोन आया और शनिवार को उन्हें दिल्ली बुलाया है।

ग़ौरतलब है कि एक दिन पहले ही वह दिल्ली से वापस आए और शुक्रवार शाम फिर उनके पास फ़ोन पहुँचा और वह दिल्ली पहुंचेगे। शनिवार शाम को 4 बजे वह गृहमंत्री अमित शाह के साथ माना जा रहा हैं कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाक़ात करेंगे। हालाँकि जनसंपर्क विभाग द्वारा यह बताया गया कि मुख्यमंत्री का दौरा पूर्व निर्धारित था। लेकिन पूर्व निर्धारित दौरा 4 तारीख़ का था। अभी इस दौरे को लेकर तरह-तरह के क़यास प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में लगाया जा रहा है।

आपको बतादें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह 10 बजे मंत्रालय से वर्चुअली “विद्यार्थी संवाद” करेंगे। कोविड-19 की विपरीत परिस्थितियों में शैक्षिक समर्थन के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के कक्षा एक से 12 वीं तक के विद्यार्थी, उनके अभिभावक और शिक्षक शामिल होंगे। इसके साथ ही 11 बजे वह छिन्दवाड़ा में 4.32 करोड़ की लागत से 4146 दिव्यांगों को सहायता उपकरण वितरण वीसी के माध्यम से करेगे। इसके बाद दोपहर 2.30 बजे स्टेट हैंगर भोपाल से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!