SCHOOL में निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर,कलेक्टर ने बच्चों की ली क्लास, जानिए क्या थी वजह

बड़वानीः आपने अक्सर कलेक्टर को स्कूलों का निरीक्षण करते तो खूब देखा होगा. लेकिन कलेक्टरों को स्कूल के छात्रों की क्लास लेते हुए कम ही देखा होगा. बड़वानी जिले के कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने कुछ ऐसा ही किया. कलेक्टर जब जिले के उपला गांव के स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे तो वे छात्रों के बीच शिक्षक बन गए|

ये भी पढ़े : 2 बार मध्यप्रदेश के CM रहे वोरा का 93 साल की उम्र में निधन, 18 साल कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रहे

कलेक्टर ने क्लास में पहुंचकर छात्रों से से उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा. इस दौरान उन्होंने नौवीं और दसवीं के छात्रों को गणित पढ़ाई. कलेक्टर ने छात्रों को बिंदु से रेखा, रेखा से आयतन, आयतन से घनमीटर और क्षेत्रफल निकालना सिखाया. कलेक्टर ने इस दौरान क्लास में मौजूद छात्रों से सवाल भी तुरंत ही करवाकर देखें. ताकि यह पता चल सके की छात्रों को गणित का कितना नॉलेज और उनकी कितनी पढ़ाई हुई है|

ये भी पढ़े : इंदौर डबल मर्डर – जिस बेटी को नाज से पाला, उसने ही लिखा मां-बाप का ‘कत्लनामा’

हालांकि कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने बताया कि जब वह उपला हाईस्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे तो यहां एक शिक्षक ही बच्चों को पढ़ा रहा था. इसलिए उन्होंने भी कुछ देर बच्चों को पढ़ाया. उन्होंने कहा कि उपला स्कूल में शिक्षकों की कमी हैं. इसलिए स्कूल में और शिक्षकों की जल्द ही नियुक्ति करवाई जाएगी. कलेक्टर ने कहा कि बच्चों के बीच पहुंच कर उन्हें गणित के विषय में जानकारी दी. मुझे लगता है कि बच्चों के बेसिक फंडे सही होना चाहिए ताकि उन्हें आगे पढ़ाई में कोई दिक्कत ना हो|

ये भी पढ़े :  CM शिवराज की चेतावनी- बदमाशों प्रदेश छोड़ दो, नहीं तो मामा मसल देगा !

बड़वानी कलेक्टर ने कहा कि करोना के चलते स्कूल में पूरे शिक्षक अभी स्कूलों में उपस्थित नहीं हो रहे हैं. जिससे कही न कही बच्चों की पढ़ाई डिस्टर्ब तो हुई है. इसलिए आगे ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि बच्चों को संपूर्ण विषय की जानकारी मिल सके. इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने भी तैयारियां शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि बड़वानी जिले में शिक्षा के स्तर को सुधारने के कई प्रयास किए जा रहे हैं. इसलिए जरुरी है कि शिक्षकों को बच्चों को पढ़ाते समय अक्सर यह ध्यान रखना चाहिए की जो वह पढ़ा रहे है वह सभी छात्रों की समझ में आ रहा है या नहीं. इसलिए वह समय-समय पर जिले के स्कूलों की चेकिंग भी करते रहते हैं|

ये भी पढ़े :  क्रिकेटर सुरेश रैना,सिंगर गुरु रंधावा और सुजेन खान अरेस्ट, बाद में मिला बेल, ये है आरोप…

 

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!