कॉलेज प्रिंसिपल शादीशुदा महिला सफाईकर्मी को लेकर भागा, पति ने एसपी से लगाई गुहार

कटनी: मध्यप्रदेश के कटनी जिले के ढीमरखेड़ा इलाके में स्थित सरकारी कॉलेज के प्रिंसिपल की एक प्रेम कहानी इन दिनों सुर्खियों में है। कॉलेज के प्रिंसिपल ने कॉलेज में सफाई करने वाली महिला को भगा लिया है, जो खुद शादीशुदा हैं और उनके तीन बच्चे भी हैं। महिला के पति ने उसकी पत्नी को वापस लाने की गुहार लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

महिला के पति ने आरोप लगाया है कि प्रिंसिपल की नजर शुरू से ही उसकी पत्नी पर बुरी थी। प्रिंसिपल ने उसे बहला-फुसलाकर अपने जाल में फंसाया और उसे लेकर फरार हो गए। शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने पर पति ने अब एसपी से न्याय की अपील की है।

इससे पहले, प्रिंसिपल ने जन्माष्टमी के मौके पर सोशल मीडिया पर शासन और प्रशासन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद भाजपा नेताओं की शिकायत पर उन्हें कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल के पद से हटा दिया गया है। इस मामले के उजागर होने के बाद लोगों में इस प्रेम कहानी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version