पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस फिर हुई कमजोर, इन नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन

भोपाल: मध्य प्रदेश के सतना जिले में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, जहां नगर निगम के दो पार्षदों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने इन दोनों पार्षदों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जो लोग राजनीतिक हलचल मचाने का प्रयास कर रहे थे, उन्हें अब जवाब मिल गया है।

बीजेपी में शामिल हुए पार्षद माया कोल और अनिल गुप्ता सहित अन्य कई पूर्व पार्षद बीजेपी की रीति-नीति से प्रभावित होकर पार्टी में आए। वीडी शर्मा ने इसे बीजेपी की बढ़ती लोकप्रियता और कांग्रेस की कमजोर होती स्थिति का प्रतीक बताया।

हाल ही में 9 सितंबर को सतना में कांग्रेस के कुछ पार्षदों ने नगर निगम स्पीकर राजेश चतुर्वेदी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था, जिसके बाद उन्हें नोटिस जारी किया गया। अब, इन पार्षदों के बीजेपी में शामिल होने से कांग्रेस की स्थिति और कमजोर हो गई है, और यह घटनाक्रम पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

इससे सतना जिले में बीजेपी की स्थिति मजबूत होती दिख रही है, जबकि कांग्रेस बैकफुट पर जाती नजर आ रही है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version