भोपाल। उपचुनाव के लिये कांग्रेस (Congress) और भाजपा में शुरू हुई जुबानी जंग अब तेजी से व्यक्तिगत हमलों और छवियों पर केंद्रित होती जा रही है। अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कांग्रेस के किसान अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने दिया विवादित बयान, जिसके बाद से राजनितिक सियासत तेज होती दिख रही है।
ये भी पढ़े : लाखन सिंह ने शिवराज को बताया बोना, कहा नरोत्तम मिश्रा दूसरे मुख्यमंत्री
यह था बयान –
मुरैना में एक सभा को संबोधित कर रहे कांग्रेस (Congress) नेता दिनेश गुर्जर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ विवादास्पद बयान दिया है। दिनेश गुर्जर ने कहा कि शिवराज तो भूखे-नंगे घर में पैदा हुए हैं। हमारे कमलनाथ देश के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति हैं।
दिनेश गुर्जर के इस बयान पर शिवराज ने पलटवार किया।
ये भी पढ़े : महाराज सिंधिया को भाजपा के रथ पर नहीं मिली जगह, पोस्टर तक में नहीं दिखे सिंधिया
शिवराज बोले हाँ मैं ‘नंगे-भूखे’ परिवार से हूँ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर के बयान पर पलटवार करते हुए लिखा कि हाँ, मैं ‘नंगे-भूखे’ परिवार से हूँ, इसी लिए उनका दुःख-दर्द समझता हूँ। हाँ, मैं गरीब हूँ इसी लिए गरीब बेटे-बेटियों को मामा बन पढ़ाता हूँ। गरीब हूँ इसी लिए गरीब माँ-बाप की बेटियों का कन्यादान करता हूँ।
गरीब हूँ, इसी लिए हर गरीब का दर्द समझता हूँ।
प्रदेश को समझता हूँ।
ये भी पढ़े : सिंधिया जब कांग्रेस में थे तब आरोप क्यों नहीं लगाए : भूपेंद्र सिंह
बीजेपी कांग्रेस की नोक झोक, और यह कुछ बयान –
कांग्रेस (Congress) विधायक हीरालाल अलावा ने अपनी ही पार्टी के नेताओ के खिलाफ खोला मोर्चा, भाषण में शब्दों के चयन लेकर दी नसीहत। हरीलाला ने कहा, शब्दों का गलत चयन करने से देश प्रदेश की छवि के साथ हमारी अपनी छवि भी दुनिया मे खराब होती है। उन्होंने आगे कहा, राजनीति में शब्दो का चयन सोच समझकर करना चाहिए।
चुनावी दौर में ऐसे शब्दों का उपयोग नही करना चहिये।
ये भी पढ़े : उपचुनाव में प्रचार के लिए बीजेपी अपना रही हाईटेक शैली, तैयार किये वीडियो रथ
कोरोना को लेकर कांग्रेस विधायक का बयान –
कांग्रेस (Congress) विधायक ने कोरोना पर कहा, कोविड 19 के प्रोटोकॉल तोड़ने को लेकर हाईकोर्ट के राजनेताओं को निर्देश दिए। केंद्र सरकार ने जो नियम बनाये है, वो केवल कमलनाथ पर क्यो लागू किये जा रहे है। सीएम शिवराज ग्रहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की सभाओं में भी भीड़ आ रही है।
इनके ऊपर भी FIR दर्ज होना चाहिए।
ये भी पढ़े : बढ़ती रेप की घटनाओं के बाद हर लड़की का सवाल “Where a Girl is Safe”
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप