भोपाल। भाजपा की तेज होती उपचुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस (congress) भी अब अपने 70 विधायकों को बूथ स्तर पर उतारने की तैयारी कर रही है। इसके लिए रणनीति पहले से ही तैयार की गई थी। इसमें एक-एक विधानसभा में दो से तीन विधायकों को लगाया जाएगा। जिन्हें सीमित संख्या को बूथों की जिम्मेदारी दी जाएगी। कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे 22 विधायकों के साथ ही बाकी के अधिकांश विधायकों को विधानसभा वार जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसमें से पूर्व मंत्रियों के साथ दो से तीन विधायकों को लगाया गया है। पूर्व मंत्रियों को पर्यवेक्षक बनाया जा चुका है, हर विधानसभा में 2 से 3 विधायकों को समन्वयक बनाया जा रहा है। पीसीसी चीफ कमलनाथ की ओर से तय हुए प्लान के अनुसार विधानसभा के कुल बूथों को दो या तीन भागों में बांट कर विधायकों को जिम्मेदारी दी जाएगी।
ये भी पढ़े : जिसके लिए मां ने रखा व्रत उसने लगाई faasi