G-LDSFEPM48Y

कांग्रेस कर रही बूथ स्तर पर उतरने की तयारी

भोपाल। भाजपा की तेज होती उपचुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस (congress) भी अब अपने 70 विधायकों को बूथ स्तर पर उतारने की तैयारी कर रही है। इसके लिए रणनीति पहले से ही तैयार की गई थी। इसमें एक-एक विधानसभा में दो से तीन विधायकों को लगाया जाएगा। जिन्हें सीमित संख्या को बूथों की जिम्मेदारी दी जाएगी। कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे 22 विधायकों के साथ ही बाकी के अधिकांश विधायकों को विधानसभा वार जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसमें से पूर्व मंत्रियों के साथ दो से तीन विधायकों को लगाया गया है। पूर्व मंत्रियों को पर्यवेक्षक बनाया जा चुका है, हर विधानसभा में 2 से 3 विधायकों को समन्वयक बनाया जा रहा है।  पीसीसी  चीफ कमलनाथ की ओर से तय हुए प्लान के अनुसार विधानसभा के कुल बूथों को दो या तीन भागों में बांट कर विधायकों को जिम्मेदारी दी जाएगी।

  ये भी पढ़े : जिसके लिए मां ने रखा व्रत उसने लगाई faasi

congress-is-planning-to-enter-the-booth-level
congress-is-planning-to-enter-the-booth-level
 इसमें आठ से दस मंडलम की  जिम्मेदारी विधायकों को दी जा रही है। कांग्रेस संगठन में एक मंडलम में अधिकतम 15 बूथ आते हैं। ये विधायक अगले महीने से बूथ प्रभारी तक से संपर्क कर पूरा अपडेट लेंगे। यह अपडेट चुनाव तक लगातार चलता रहेगा। विधायक यह अपडेट पर्यवेक्षक को देंगे। इसके बाद विधायक और पूर्व मंत्री मिलकर पीसीसी चीफ को लगातार यहां से अपडेट करते रहेंगे। इन अपडेट के जरिए कमलनाथ और उनकी एक टीम हर क्षेत्र पर नजर रखेगी। इस प्लान के जरिए पीसीसी चीफ हर बूथ तक अपनी नजर रखेंगे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!