कांग्रेस ने 70 साल लोगों को भूखा नंगा रखा यही उनकी मानसिकता

ग्वालियर|में बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर साधा निशाना भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद दुष्यंत कुमार गौतम ने आज भाजपा चुनाव कार्यालय, होटल रमाया में कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा विभाजन की नीति नहीं चलती है भाजपा प्रदेश में विकास चाहती है लेकिन कांग्रेस हमेशा विभाजन की नीति पर चलती आई है। 

 

bjp vs congress
अपर कास्टट को आरक्षण क मामले पर दुष्यंत कुमार ने कहा की आर्थिक रूप से पिछड़े हुए सभी लोगों को आरक्षषण का लाभ मिलना चाहिए । वही सीएम पर कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर द्वारा की गई टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि सीएम का अपमान प्रदेश के हर नागरिक का अपमान है कांग्रेस ने 70 साल में  लोगों को भूखा नंगा रखा है यहींती उनकी मानसिकता है। में ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर, भाजपाा नेता लाल सिंह आर्य भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़
- Advertisment -

धार्मिक

error: Content is protected !!