भोपालः भोपाल के हमीदिया अस्पताल के कोरोना वार्ड में बिजली गुल होने के मामले में मैनेजमेंट को नोटिस जारी हुई है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इस लापरवाही को लेकर जीएमसी डीन और अस्पताल अधीक्षक को नोटिस थमाया है. शुक्रवार शाम डेढ़ घंटे के करीब बिजली गुल थी. इसके कारण कोरोना वार्ड की मशीनें बंद हो गई थीं|
मप्र में कांग्रेस को दोहरा झटका: राजा के ‘प्रताप’ और नाथ के ‘अजय’ को सिंधिया ने थमाया कमल
वायरस से संक्रमित एक पूर्व पार्षद की मौत हो गई थी. पूर्व पार्षद अकबर खान कोरोना वार्ड में हाईफ्लो सपोर्ट पर थे. एक अन्य मरीज की हालत गंभीर हो गई थी. कोरोना वार्ड में भर्ती थे कुल 64 मरीज भर्ती थे, जबकि 11 आईसीयू में थे. बिजली गुल होने के बाद बैकअप सिस्टम भी 10 मिनिट में फेल हो गया था. जबकि जनरेटर में डीजल नहीं था, जिसकी वजह से वह चालू नहीं हो सका था|
SCHOOL शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, इस वजह से MP में बंद हो जाएंगे स्कूल
जनरेटर के रखरखाव के लिए हर महीने 80 हजार रुपए का है बजट मिलता है. हर दूसरे दिन 20 लीटर डीजल उपलब्ध कराया जाता है. अब सवाल खड़े होते हैं कि आखिर पैसों और डीजल का इस्तेमाल किस मद में किया जा रहा था, जब इमरजेंसी में जनरेटर चला ही नहीं. इस लापरवाह रवैये के लिए पावर बैकअप सिस्टम के सर्टिफिकेशन इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया है|
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप
Recent Comments