G-LDSFEPM48Y

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालेंद्र शुक्ला और भगवान सिंह यादव सड़क दुर्घटना में घायल

ग्वालियर। ग्वालियर जिले के डबरा तहसील के अंतर्गत आने वाले सिमरिया ताल इलाके में हुए एक सड़क हादसे में कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेता गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर के ट्रॉमा सेंटर में लाया गया है। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़े : कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार ने झांसी रोड और मुरार टीआई को हटाने की मांग की

डबरा में पूर्व सीएम कमलनाथ की सभा में शामिल होने जा रहे कांग्रेस (congress) के वरिष्ठ नेता बालेंद्र शुक्ला और भगवान सिंह यादव सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। बताया गया है कि शमशाद टेकरी के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त होकर डिवाइडर पर चढ़ गई जिसमें नेतागण घायल हो गए घायलों में राम सिंह चौहान भी शामिल है आनन-फानन में सभी घायलों को दूसरे वाहनों से इलाज के लिए अस्पताल रवाना किया गया हालांकि घायलों को प्राथमिकी उपचार मौके पर ही दे दिया गया और घायलों में कोई गंभीर नहीं है।

यह भी पढ़े : MP में अब तक के सबसे महंगे चुनाव ,3 करोड़ हर सीट पर खर्च

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के सड़क हादसे में घायल होने का समाचार मिलते ही कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का अस्पताल पहुचना शुरू हो गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!