Home प्रदेश इमरती देवी पर कांग्रेस का तंज- ‘न इधर के हुए ना उधर...

इमरती देवी पर कांग्रेस का तंज- ‘न इधर के हुए ना उधर के’

भोपालः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को ग्वालियर के दौरे पर आए थे. इस दौरान उनके साथ केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे. ग्वालियर में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक इमरती देवी समेत कई नेता भी मौजूद रहे. कार्यक्रम की एक तस्वीर सामने आयी है जिसमें इमरती देवी अन्य नेताओं के साथ मंच पर सीएम शिवराज के पीछे खड़ी दिखाई दे रही हैं. अब कांग्रेस पार्टी ने इसे लेकर तंज कसा है

कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने भी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जिसमें इमरती देवी मंच पर खड़ी नजर आ रही हैं. अपने ट्वीट में केके मिश्रा ने लिखा कि “आदरणीया इमरती देवी जी दल बदलने का कारण सभी जानते हैं पर आपने बहाना बनाया था, कमलनाथ जी आपको कुर्सी पर बैठने को नहीं कहते थे सोमवार को ग्वालियर में यह तस्वीर? शायद आप रजत सिंहासन पर सवार हैं! न खुदा ही मिला, न विसाल ए सनम न इधर के हुए न उधर के हुए|

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version