ग्वालियर। चंबल अंचल में कांग्रेस (congress) के लोग अब ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) से आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। इसी कड़ी में आज ग्वालियर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी सरकार के खिलाफ महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना दिया जा रहा है। कांग्रेस की नाराजगी है, उनके नेताओं को टारगेट करके शिवराज सरकार की एंटी माफिया मुहिम चल रही है।
ये भी पढ़े : प्रदेश में नहीं लागू होगा लॉकडाउन, अभी नहीं खुलेंगे स्कूल कॉलेज, विवाह में सीमित संख्या में शामिल होंगे लोग
कांग्रेस का आरोप है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) के निशाने पर कांग्रेस के नेताओं को टारगेट किया जा रहा है। क्योंकि बुधवार को ही कार्रवाई में प्रदेश के कांग्रेस उपाध्यक्ष अशोक सिंह पर भी कार्रवाई की गई है। कांग्रेस ने साफ किया है कि अगर यह कार्रवाईयां नहीं रुकी तो वह उग्र आंदोलन करेंगे साथ ही शहर को बंद करवाएंगे।
Recent Comments