الرئيسية एमपी समाचार Congress ने ज़ारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, ग्वालियर से सुनील शर्मा को...

Congress ने ज़ारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, ग्वालियर से सुनील शर्मा को मिला टिकट

Congress candidates
Congress ने ज़ारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, ग्वालियर से सुनील शर्मा को मिला टिकट |मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस की पहली सूची में 15 उम्मीदवारों के नाम भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 15 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने इन उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। डबरा से सुरेश राजे और सांवेर से प्रेमचंद गुडू को  पार्टी ने उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी ने फूल सिंह बरैया पर फिर भरोसा जताया है। इस बार उन्हें भांडेर से टिकट दिया गया है। बरैया हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव में भी दिग्विजय सिंह के बाद कांग्रेस के दूसरे उम्मीदवार थे । 
हालांकि बदले प्रदेश में बदले राजनीतिक समीकरण के कारण वो चुनाव हार गए थे कांग्रेस ने दिमनी से रविंद्र सिंह तोमर, अंबाह से सत्य प्रकाश सिकरवार, गोहद से मेवाराम जाटव, ग्वालियर से सुनील शर्मा, डबरा से सुरेश राजे, भांडेर से फूल सिंह बरैया, करेरा से प्रागी लाल जाटव, बमोरी से कन्हैयालाल अग्रवाल, अशोकनगर से आशा डरे, अनूपपुर से विश्वनाथ सिंह गुंजन, सांची से मदन लाल चौधरी, आगर से विपिन वानखेड़े, हाटपिपलिया से राजीव सिंह बघेल, नेपानगर से रामकिशन पटेल, सांवेर से प्रेमचंद गुडू को प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मोहर के बाद पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से ये सूची जारी की गयी। प्रदेश में 27 सीटों पर उपचुनाव होना हैं।
error: Content is protected !!
Exit mobile version