भाजपा सरकार की शराब नीति के विरोध में कांग्रेस ने किया सुंदरकांड का पाठ

ग्वालियर। ग्वालियर में कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार की शराब नीति के विरोध में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के सरकारी बंगले के बाहर अनोखे ढंग से विरोध प्रदर्शन करते हुए सुंदरकांड का पाठ किया और फिर हनुमान जी महाराज की आरती भी उतारी और सरकार एवं सरकार के मंत्रियों को सद्बुद्धि की मांग भी की प्रदर्शन कांग्रेस प्रदेश सचिव सुनील शर्मा के नेतृत्व में किया गया।

 

 

दरअसल ग्वालियर के सेवा नगर इलाके में घनी बस्ती के बीच शराब की दुकान खोले जाने को लेकर सुनील शर्मा पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं इसी तारतम्य में कांग्रेश के अन्य वरिष्ठ नेताओं और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस नेता सुनील शर्मा ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बंगले पर पहुंचे और यहां सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया इस दौरान सरकार की सद्बुद्धि के लिए जहां हनुमान जी महाराज की आरती उतारी गई तो वहीं कांग्रेस नेता ने कहा कि जब कांग्रेस सरकार में थी और शराब की दुकानों का समय 1 घंटे बढ़ाया गया था तब यही ऊर्जा मंत्री शराब की दुकानों के बाहर बैठकर सुंदरकांड का पाठ कर रहे थे और अब इन्हीं ही सरकार में जगह जगह शराब की कंपोजर दुकान खोल दी गई हैं गली मोहल्ला में शराब बिक रही है सेवा नगर में घनी आबादी के बीच शराब की दुकान खोल दी गई है जिससे यहां रहने वाले बच्चों पर भी गलत असर पड़ रहा है लेकिन भाजपा सरकार के कानों में जूं नहीं रेंग रही है और मजबूरन उन्हें सरकार की सद्बुद्धि के लिए आज सुंदरकांड पाठ का आयोजन करना पड़ा है.

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version