G-LDSFEPM48Y

समीक्षा बैठक में बोले मुख्यमंत्री बिना लॉकडाउन कोरोना पर करना है कंट्रोल

भोपाल :- वित्तीय संकट के चलते दूसरे मदों में बजट की कुछ कमी करके कोरोना में लगाया जाए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की समीक्षा में कहा कि अब ऐसी रणनीति पर काम होगा कि बिना लॉकडाउन किए ही इस वायरस पर कंट्रोल किया जा सके। प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी गतिशील रखना है। लिहाजा जनता को जागरूक करने के साथ ही इलाज की ठोस व्यवस्था होनी चाहिए। वित्तीय संकट के चलते दूसरे मदों में बजट की कुछ कमी करके कोरोना में लगाया जाए। 
 
वीडियो कांफे्रंसिंग पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग समेत अन्य मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने भोपाल पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। समीक्षा में सामने आया कि ग्वालियर में सेना के एक समूह में एक साथ कोरोना संक्रमण मिला है, इसके लिए एसओपी वर्कआउट किया जाए। इससे सेना की टुकडिय़ों पुलिस बल में संक्रमण रुक सकेगा। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को मुख्यमंत्री चौहान को फोन पर चर्चा कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उनका कुशलक्षेम जाना। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!