उन्होंने कहा कि देश का बंटवारा गांधी जी की वजह से हुआ था। हिंदू महासभा के नेताओं ने भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग की है साथ ही यह भी कहा कि हिंदू महासभा और कांग्रेस ने मिलकर स्वतंत्रता आंदोलन लड़ा था। बीजेपी की स्थापना तो हिंदू महासभा के बाद हुई थी। दूसरी ओर कांग्रेस को हिंदू विरोधी भी बताया। जयवीर भारद्वाज ने यह भी कहा है कि नाथूराम गोडसे दो लोगों का वध करना चाहता था। जिसमें एक मोहम्मद अली जिन्ना का भी नाम था। लेकिन गिरफ्तारी के कारण जिन्ना बच गया। हिंदू महासभा ने नाथूराम गोडसे और नारायण आप्टे का जीवन चरित्र पाठ्यक्रम में जोड़ने की मांग भी की है। वहीं कांग्रेस ने इसकी घोर निंदा की है और कहा है कि ये लोग बीजेपी की हिंडन कार्यकर्ता है। जो समाज में जहर घोलने का काम कर रहे है।

Recent Comments