कोरोना फिर दस्तक,ग्वालियर में 24 घंटे में इतने नए मामले आए सामने

ग्वालियर। ग्वालियर में भी काेरोना के मरीज मिलने लगे हैं। यहां 34 दिन बाद गुरुवार को दो मरीज मिले हैं। इससे पहले 24 सितंबर को हजीरा निवासी युवक पॉजिटिव पाया गया था। दो मरीजों में से एक गिरगांव निवासी सेना का जवान है जो 10 दिन पहले अजमेर से लौटा है। जबकि दूसरा जीआरएमसी का एमबीबीएस सेकंड प्रोफ. का स्टूडेंट है। वह 23 अक्टूबर को मनाली घूमने गया था। इन दोनों को ग्वालियर आने पर बुखार आने लगा तो उन्होंने कोरोना की जांच कराई।

 

बात दे जीआरएमसी की वायरोलॉजीकल लैब में गुरुवार को 2435 सैंपलों की जांच की गई जिसमें दो को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। हालांकि इन दोनों ने काेरोना से बचाव के दोनों टीके लगवा रखे हैं और दोनों ने खुद को होम क्वारेंटाइन कर लिया है। जिले में अबतक कोरोना संक्रमितों की संख्या 54605 हो गई है इनमें से 1221 की मौत हो चुकी है। वहीं एक्टिव केस की संख्या 2 हो गई है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version