الرئيسية प्रमुख खबरें भारत में कोरोना संक्रमण 50 लाख पार,एक दिन में सबसे ज़्यादा 1,290...

भारत में कोरोना संक्रमण 50 लाख पार,एक दिन में सबसे ज़्यादा 1,290 की मौत 

भारत में कोरोना संक्रमण 50 लाख पार,एक दिन में सबसे ज़्यादा 1,290 की मौत। भारत में 50 लाख का आंकड़ा पार होने के बाद कुल मामलों की संख्या 50,20,359 चल रही है. वहीं, एक दिन में आने वाले मामलों की बात करें तो पिछले कुछ दिनों से लगातार देश में रोज 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार को 83 हजार से कुछ ज्यादा मामले सामने आए थे ।

 

अगर अहम आंकड़ों पर नजर डालें तो देश में कुल मामलों में से 19.83% यानी 9,95,933 मरीज एक्टिव हैं. रिकवरी रेट 78.52% चल रहा है. मृत्यु दर 1.63% और पॉजिटिविटी रेट- 8.06% पर चल रही है. पिछले 24 घंटों में 11,16,842 टेस्ट हुए हैं. वहीं देश में अब तक कुल 5,94,29,115 टेस्ट हो चुके हैं।

दूसरी तरफ़, दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 29,479,686 हो गए हैं. वहीं मरने वालों की संख्या 933,542 हो गई है।

वैसे देश में अब तक कुल 39 लाख से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए हैं. अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 39,42,360 है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 82,961 मरीज ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटों में हुई 1290 मौतों के साथ अब तक हुई कुल मौतों का आंकड़ा 82,066 पर पहुंच गया है।

यह भी पढ़े : भारत में “कोविशील्ड वैक्सीन” का जल्द शुरू होगा ट्रायल

error: Content is protected !!
Exit mobile version