الرئيسية प्रदेश इंदौर Shivraj ने की भोपाल इंदौर को मेट्रोपॉलिटन शहर बनाने पर चर्चा

Shivraj ने की भोपाल इंदौर को मेट्रोपॉलिटन शहर बनाने पर चर्चा

Shivraj

मध्यप्रदेश। भोपाल-इंदौर शहर को मेट्रोपॉलिटन (महानगर क्षेत्र) शहर के रूप में विकसित किया जाएगा। दोनो शहरों में मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र का गठन किया जाएगा। मुख्यमंत्री Shivraj सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में इस महत्वपूर्ण फैसले को मंजूरी दी जाएगी। मुख्यमंत्री Shivraj सिंह चौहान ने वर्चुअल कैबिनेट बैठक में भोपाल और इंदौर शहर को मेट्रोपॉलिटन सिटी बनाए जाने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई।

नगरीय प्रशासन विभाग की ओर से यह प्रस्ताव कैबिनेट में रखा गया। दोनों शहरों में मेट्रोपॉलिटन एरिया मंजूर होने के बाद अब आसपास के शहरों के लिए बिना कॉमन प्लान में सहमति लिए अलग से मास्टर प्लान नहीं बन पाएंगे। पूरे एरिया का एक कॉमन प्लान अलग बनेगा। इसके आधार पर फिर शहरों के मास्टर प्लान बना करेंगे। इसमें भोपाल के आसपास सीहोर, रायसेन और होशंगाबाद तथा इंदौर में देवास, पीथमपुर, महु, धर और राऊ को मिलाकर कॉमन प्लान बनेगा।

Shivraj 2018 में भी कैबिनेट में लाये थे ये प्रस्ताव

पिछली Shivraj सरकार के समय भी मई 2018 में यह प्रस्ताव कैबिनेट में आया था लेकिन उस समय यह प्रस्ताव टाल दिया गया था। मेट्रोपॉलिटन शहर बनने के बाद इन दोनो शहरों और आसपास के निकायों का समुचित विकास हो सकेगा। भोपाल में मंडीदीप और इंदौर में पीथमपुर और महू को भी शामिल किया जाएगा। इन दोनो क्षेत्रों की योजना भी मेट्रो लाईन के हिसाब से बनेगी और विकास भी मेट्रो की तर्ज पर होगा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version