الرئيسية प्रदेश कोरोना मरीज़  सड़को  पर घूम रहें पुलिस ने की करवाई

कोरोना मरीज़  सड़को  पर घूम रहें पुलिस ने की करवाई

corona
रायपुर। कोरोना पेशेंट के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। संक्रमित होने के बावजूद राजधानी की सड़कों पर घूमने पर कार्रवाई की गई है। महामारी अधिनियम के तहत डीडी नगर थाने में केस दर्ज किया गया है आपको बता दें प्रदेश में कोरोना संक्रमण के रोजाना हजारों से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।  प्रदेश में मंगलवार को कुल 3450 नए मामले सामने आए हैं और 773 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं आज 15 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।
corona
corona

मिली जानकारी के अनुसार आज मिले नए कोरोना मरीजों में से दुर्ग 138, राजनांदगांव 223, बालोद 85, बेमेतरा 15, कवर्धा 169, रायपुर 1015, धमतरी 51, बलौदाबाजार 214, महासमुंद 77, गरियाबंद 48, बिलासपुर 232, रायगढ़ 121, कोरबा 158, जांजगीर 120, मुंगेली 75, सरगुजा 123, कोरिया 51, सूरजपुर 39, बलरामपुर 19, जशपुर 41,  बस्तर 136, कोंडागांव 37, दंतेवाड़ा 58, सुकमा 19, कांकेर 58, नारायणपुर 45, बीजापुर 81 और अन्य राज्य 2 मरीज शामिल हैं बता दें कि प्रदेश अब तक सामने आए कुल 70777 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 34238 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 588 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 35951 मरीजों का उपचार जारी

error: Content is protected !!
Exit mobile version