الرئيسية विदेश Corona : भारत से सऊदी आने-जाने वाली उड़ान पर पाबंदी

Corona : भारत से सऊदी आने-जाने वाली उड़ान पर पाबंदी

corona: restrictions on flights saudi to india

Corona : सऊदी अरब ने कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए भारत से आने और जाने वाली उड़ानों पर पाबंदी लगाई भारत के अलावा सऊदी अरब ने ब्राज़ील और अर्जेंटीना से आने-जाने वाली उड़ानों पर भी पाबंदी लगाई है।

सऊदी अरब की ओर से जारी एक सरकारी बयान में कहा गया है कि भारत, ब्राज़ील और अर्जेंटीना से आने और जाने वाली उड़ानों को स्थगित कर दिया गया है. यह पाबंदी उन सभी यात्रियों पर लागू होता है जो सऊदी के प्रस्तावित यात्रा के दिन से 14 दिन पहले तक वहां रहे हैं. हालांकि सरकारी निमंत्रण पर आने वाले यात्रियों को इन पाबंदियों से अलग रखा गया है।

यह भी पढ़े :

error: Content is protected !!
Exit mobile version