Home प्रदेश इंदौर  IPL पर कोरोना का कहर, मुंबई में शिफ्ट हो सकते हैं आईपीएल...

 IPL पर कोरोना का कहर, मुंबई में शिफ्ट हो सकते हैं आईपीएल मैच, होंगे बड़े बदलाव

नई दिल्ली । देश में कोरोना संक्रमण लगातार कहर बरपा रहा है। बीते 3 दिनों से नए केस में भले ही कमी देखी जा रही है लेकिन फिर भी देश में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। ऐसे में आईपीएल मैचों पर भी कोरोना संक्रमण का असर साफ दिख रहा है। दिल्ली और अहमदाबाद में खेले जाने वाले आईपीएल मैच सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। सभी फ्रेंचाइजी के खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आईपीएल को मुंबई में शिफ्ट करने पर विचार कर रही है। गौरतलब है कि दिल्ली और अहमदाबाद दोनों ही जगहों पर कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है

बीसीसीआई अगर आईपीएल को मुंबई में शिफ्ट करती है तो तो मैच के शेड्यूल में कई बदलाव होंगे। ऐसे में कई डबल हेडर बढ़ सकते हैं। साथ ही आईपीएल का फाइनल जो मई के आखिर में होना है, वह भी आगे बढ़कर जून के पहले सप्ताह तक होने की संभावना है। ESPN क्रिक-इंफो की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए BCCI आईपीएल के बचे हुए मैचों को मुंबई शिफ्ट कर सकती है। आपको बता दें कि अभी तक आईपीएल 2021 के 29 मैच हो चुके हैं और फाइनल मैच 30 मई को खेला जाना था, जिस पर अब संकट के बादल मंडराने लगे हैं।

IPL के बाकी बचे हुए मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम , डीवाई पाटिल स्टेडियम और ब्रेबॉर्न स्टेडियम में हो सकते हैं। हालांकि BCCI ने इस बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2021 के 10 मैच हो चुके हैं, जबकि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के बचे हुए ग्राउंड्स को बाकी टीमें ट्रेनिंग और प्रैक्टिस सेशन के लिए इस्तेमाल कर चुकी हैं। ऐसे में सोमवार को BCCI ने मुंबई के तमाम होटल में बात की है कि क्या वह फ्रेंचाइजी टीमों के लिए बायो बबल उपलब्ध करा सकती है।

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version