ग्वालियर। ग्वालियर सहित मुरैना, बुलंदशहर यूपी, मुम्बई महाराष्ट्र के कारोबारियों को स्क्रेप बिजनिस के नाम पर करोड़ों रुपए ठगने वाले शातिर दिमाग को क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया है। ठग को 15 दिन घात लगाने के बाद यूपी में वाराणसी हाइवे से पकड़ा गया है। आरोपी बार-बार लोकेशन बदल रहा था, जब उसके एक करीबी को पकड़ा तो उस तक पहुंचने में देर नहीं लगी। पकड़े गए आरोपी को हिरासत में लेकर क्राइम ब्रांच की टीम वापस लौट आई है और पूछताछ में जुट गई है। अभी इस मामले में एक दलाल फरार है, जिसकी तलाश में भी पुलिस की एक टीम लगी हुई है।
एएसपी क्राइम राजेश डंडोतिया ने बताया कि व्यापारियों से स्क्रेप खरीदने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी राजेश्वरी प्रसाद पुत्र ज्ञान प्रसाद पाण्डेय को क्राइम ब्रांच की टीम ने वाराणसी हाइवे से दबोचा है। आरोपी की तलाश में क्राइम ब्रांच की टीम पिछले 15 दिन से घेराबंदी कर रही थी, लेकिन वह एक ही जगह पर नहीं ठहर रहा था और हर दिन अपना ठिकाना बना रहा था। बीते रोज उसके एक साथी के हाथ लगने के बाद पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे वाराणसी हाइवे पर कार को ओवरटेक कर रोका था। आरोपी को हिरासत में लेकर क्राइम ब्रांच की टीम वापस आ गई है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
आरोपी राजेश्वरी प्रसाद पाण्डेय के साथ ही एक दलाल मुन्ना खान व्यापारियों से स्क्रेप के लिए संपर्क करता था और बातचीत होने के बाद स्क्रेप का सौदा करता था। वह राजेश्वरी प्रसाद को बड़ा कारोबारी बताकर डील कराता था। खरीदे गए स्क्रेप का अनुबंध कर राजेश्वरी उन्हें चेक थमा देता था, जो बैंक में लगाने पर बाउंस हो जाते थे। इसके बाद यह लोग ठगी हो जाने के बाद उसकी तलाश करते रह जाते थे। आरोपी ने ग्वालियर के राजावत कंस्ट्रक्शन से आठ लाख रुपए, अरुण पचौरी मुरैना के 4 लाख रुपए, खेमराज कंस्ट्रक्शन मुरैना के ढाई लाख रुपए, धर्मेंद्र गोयल सतना के 24 लाख, सुपर ट्रेडिंग कंपनी बुलंदशहर यूपी के 48 लाख रुपए और महाराष्ट्र के व्यापारियों से करीब दो करोड रुपए का स्क्रेप ठगा है। इस मामले में एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि ठगी करने वाले एक आरोपी को क्राइम ब्रांच ने वाराणसी हाइवे से पकड़ा है। पकड़े गए ठग की तलाश में ग्वालियर के साथ ही मुरैना, बुलंदशहर व मुम्बई की टीम लगी हुई थी।