भोपाल में लगा कर्फ्यू, 8 बजे बंद करनी होगी दुकाने

भोपाल। भोपाल में कोरोना की स्थिति को देखते हुए सरकार ने धारा 144 लागु कर दी है। रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक curfew रहेगा। लोग सिर्फ जरुरी काम होने पर ही घर से निकल सकते है। और कन्टेनमेंट छेत्र से किसी को भी  अनुमति नहीं होगी। साथ ही साथ सभी रेस्टुरेंट, होटल, हाथ ठेले, और चाय वगेरा की दुकाने बंद रहेंगी। लोगो को घर में रहने की चेतावनी दी गई है। भोपाल में अब तक कोरोना वाइरस से 104 लोगो ने अपनी जान गवा दी है। दुकानदारों को रात 8 बजे बंद करनी होगी दुकाने। कोरोना से एक दिन में 215 संक्रमित।

error: Content is protected !!
Exit mobile version