الرئيسية एमपी समाचार DCP ने एएसआई और सिपाही को किया सस्पेंड,ये है मामला

DCP ने एएसआई और सिपाही को किया सस्पेंड,ये है मामला

भोपाल। चूना भट्टी इलाके में महिला दोस्त के साथ बातें कर रहे युवक पर पुलिस ने 10 हजार रुपए की अड़ी डाल दी। एएसआई और सिपाही ने युवक से छह हजार रुपए नगद ले लिए बाकी चार हजार रुपए अपने एक साथी को पेटीएम करा दिए। युवक के मामा ने मामले की वरिष्ठ अधिकारियों के पास शिकायत की। आवेदन जांच के बाद एएसआई, आरक्षक समेत तीन लोगों के खिलाफ अड़ीबाजी का मामला दर्ज कर लिया है। डीपीसी विजय खत्री ने एएसआई व आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस के मुताबिक बैरसिया निवासी अरुण पाराशर का भांजा समीर शर्मा चार जनवरी की रात करीब साढ़े आठ बजे अपनी दोस्त को छोड़ने के लिए चूनाभट्टी आया था।

 

वह चूनाभट्टी के पुराने थाने के पास खड़ा होकर दोस्त से बात कर रहा था। इसी दौरान दो पुलिसकर्मी व एक अन्य युवक उनके पास पहुंच गए। पुलिसकर्मियों ने अकेले में खड़े होकर बात करने पर आपत्ति जताते हुए समीर को थाने लेकर जाने की धमकी देने लगे। इस पर समीर डर गया तो पुलिसकर्मियों ने उससे रुपए मांगे। इस पर समीर ने जेब में रखे 6 हजार रुपए पुलिसकर्मियों को दे दिए। साथ ही चार हजार एएसआई रामसिंह के दोस्त अभिषेक गुप्ता को पेटीएम किए। अड़ीबाजी की बात समीर ने अपने मामा अरुण को बताई।

 

 

जानकारी के अनुसार बात दे मामा ने मामले की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की। आवेदन जांच के बाद एएसआई राम सिंह, आरक्षक नरेश बघेल व अभिषेक गुप्ता के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कर लिया गया है। चूनाभट्टी थाना प्रभारी नितिन शर्मा का कहना है कि अभिषेक गुप्ता के खाते में चार हजार रुपए पेटीएम के माध्यम से समीर ने ट्रांसफर किए थे। मामले की जांच की जा रही है। मामला दर्ज होने के बाद डीसीपी जोन-04 विजय खत्री ने एएसआई राम सिंह व सिपाही नरेश बघेल को सस्पेंड कर दिया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version