الرئيسية प्रदेश ग्वालियर MP कोरोना से 24 घंटे में हुई इतने मौतें,मिले इतने नए मामले

MP कोरोना से 24 घंटे में हुई इतने मौतें,मिले इतने नए मामले

भोपाल।मध्यप्रदेश में 24 घंटे में 9 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। तीसरी लहर में यह मौतों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इंदौर में सबसे ज्यादा 6 लोगों की मौत हुई। 1784 नए केस आए। जिन 6 लोगों की मौत दर्ज की गई, उनमें से 5 को किडनी की परेशानी थी। इनमें से एक की किडनी भी ट्रांसप्लांट हो चुकी थी। रतलाम में भी एक शख्स की मौत रिपोर्ट हुई है, जबकि 120 नए मरीज भी मिले। उधर भोपाल में 1936 और जबलपुर में 660 नए संक्रमित मिले हैं। सागर में 115 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

ग्वालियर में 324 लोग पॉजिटिव निकले। इनमें से 228 मरीज ग्वालियर के हैं, तो 76 मरीज दूसरे जिलों के हैं। इसके अलावा 20 मरीज ऐसे हैं, जो दोबारा हुई जांच में भी संक्रमित निकले हैं। शनिवार को 641 मरीज ठीक हो गए। दतिया में 115, शिवपुरी में 88, मुरैना में 50, श्योपुर में 41 और भिंड में 20 नए मरीज मिले।

 

भोपाल में दो दिन से घट रहे कोरोना मरीज शनिवार को फिर बढ़ गए। शुक्रवार को जहां 4298 सैंपल लेने के बाद 1508 केस पॉजिटिव आए थे, वहीं शनिवार को 7449 लोगों के टेस्ट करने के बाद 1936 लोग संक्रमित पाए गए। ऐसे में लोगों की संख्या भले ही बढ़ गई, लेकिन संक्रमण दर 35 से घटकर 26 प्रतिशत हो गई। इसके पहले गुरुवार को 1857 केस सामने आए थे। अच्छी बात ये है कि बीते तीन दिन में आंकड़ा 2 हजार के नीचे रहा, क्योंकि इसके पहले लगातार संक्रमितों की संख्या 2 हजार के ऊपर जा रही थी।

 

रतलाम में कोरोना से पीड़ित एक शख्स ने शनिवार को दम तोड़ दिया। 48 घंटे में कोरोना के कारण यह दूसरी मौत है। शनिवार को सैलाना निवासी 95 साल के बुजुर्ग ने दम तोड़ा। बुजुर्ग को 25 जनवरी को भर्ती किया गया था। जिले में कोरोना से यह 313वीं मौत है। 24 घंटे में यहां 120 नए पॉजिटिव सामने आए। इनमें 8 साल के दो बच्चे, 9 साल के दो बच्चे और एक 5 साल का बच्चा पॉजिटिव हुआ है। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 19,893 हो गई है। अभी 921 एक्टिव केस है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version