ग्वालियर में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में लॉकडाउन पर होगा फैसला आज

ग्वालियर। ग्वालियर में भी कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नई गाईडलाइन जारी की गई है, नई गाइडलाइन के अनुसार धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, वहीं रमजान के महीने में भी मस्जिद नहीं खुलेंगी, गुरूद्वारा और चर्च भी बंद रहेंगे। इसके साथ ही शैक्षिक संस्थानों में कोचिंग क्लासेस भी बंद कर दिए गए हैं, जिला प्रशासन ने इसके आदेश जारी किए हैं।

इसके साथ ही कलेक्टर ने क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक भी बुलाई है, जिसमें जिले के शहरी क्षेत्रों में लॉकडाउन को लेकर फैसला हो सकता है, बता दें कि जिले में कोरोना के 576 संक्रमित मरीज कल मिले थे, आज सुबह 11 बजे क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक होगी जिसमें कुछ अहम निर्णय लिए जा सकते हैंं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version