Home प्रदेश भोपाल में डेंगू का कहर: 5 दिनों में 42 नए मरीज, स्वास्थ्य...

भोपाल में डेंगू का कहर: 5 दिनों में 42 नए मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

भोपाल। राजधानी भोपाल में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, और अब तक कुल मरीजों की संख्या 345 तक पहुंच चुकी है। सिर्फ पिछले 5 दिनों में 42 नए डेंगू मरीज सामने आए हैं, जबकि 17 नए चिकनगुनिया के केस भी दर्ज किए गए हैं। बीते 24 घंटों में 4 और डेंगू पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिससे शहर में इस बीमारी का खतरा और बढ़ गया है।

 

स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे मच्छरों से बचाव के सभी उपाय अपनाएं और घरों व आसपास के इलाकों में सफाई रखें। प्रशासन ने भी साफ-सफाई को लेकर जागरूकता बढ़ाने की अपील की है, ताकि मच्छरों के प्रजनन को रोका जा सके।

 

फॉगिंग से मच्छर नियंत्रण के प्रयास तेज

 

शहर में मच्छरों के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए भोपाल नगर निगम द्वारा 12 फॉगिंग मशीनों से लगातार कीटनाशक दवाओं का धुआं छोड़ा जा रहा है। इसका उद्देश्य मच्छरों के प्रजनन को रोकना और संक्रमण को कम करना है। इन प्रयासों के बावजूद, डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों में वृद्धि को लेकर चिंता बनी हुई है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version