G-LDSFEPM48Y

एक हाथ खराब होने के बावजूद एएसआई ने ऐसे दिखाया जज्बा, सभी ने किया सलाम

जबलपुर | चरगवां थाना क्षेत्र में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हुआ था. घुघरी गांव के पास मंगलवार सुबह आठ बजे तेज रफ्तार लोडिंग वाहन सड़क किनारे खाई में पलट गया था, जिसमें सवार 50 में से 35 से ज्यादा मजदूर घायल हुए थे. हादसे में घायलों हुए लोगों की मदद को चरगवां थाने के एएसआई संतोष सेन मौके पर पहुंचे थे| 

 
जिनके जज्बे को अब सीएम मुख्यमंत्री भी सलाम कर रहे है.शिवराज सिंह ने लिखा एएसआई संतोष सेन पर पूरे मध्यप्रदेश को गर्व है. संतोष जी युवा पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. उनके जैसे लोग समाज को दिशा दिखाने का कार्य करते है. मैं उनके जज़्बे को प्रणाम करता हूँ, उन्हें शुभकामनाएँ देता हूँ और हार्दिक अभिनंदन करता हूँ.घटना के बाद मौके पर जब एंबुलेंस नहीं पहुंची तो पुलिस और स्थानीय लोगों ने अपने वाहनों से घायलों को अस्पताल भेजा
 
अस्पताल में स्ट्रेचर नहीं मिलने पर पुलिसकर्मियों ने घायलों को अपने कंधों पर उठाया और अस्पताल की तरफ दौड़े पड़े. इस दौरान 57 साल के एएसआई संतोष सेन ने घायलों को पीठ पर लादा और अस्पताल भेजा. बता दें कि संतोष सेन का कुछ साल पहले उनका दाहिना हाथ खराब हो चुका है, इसके बाद भी उन्होंने घायलों की पीड़ा महसूस की और उन्हें वार्ड तक पहुंचाने में जी जान लगा दी. जब वे अस्पताल में घायलों को लेकर पहुंचे तो वहां स्ट्रेचर नहीं मिलने पर बिना एक पल की देरी लगाए अपने पीठ पर मजदूरों को लाद कर वार्ड तक पहुंचाया| 
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!