MP में आर्थिक संकट SHIVRAJ सरकार ने फिर लिया 1 हज़ार करोड़ का कर्जा

भोपाल| देश भर में फैली कोरोना महामारी के चलते राज्य सरकारों के सामने आर्थिक संकट गहराता जा रहा है. ऐसे में मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार भी अछूती नहीं है. जानकारी के मुताबिक शिवराज सरकार ने पिछले 30 दिन में चौथी बार बाजार से कर्ज लिया है. सरकार ने एक बार फिर एक हजार करोड़ का कर्ज लिया है. इससे पहले सात, 13 और 21 अक्टूबर को भी सरकार ने बाजार से एक-एक हजार करोड़ का कर्ज लिया था. ऐसे में आंकड़े बताते हैं | 

 
 
 
कि मध्य प्रदेश में अपने सात महीने के कार्यकाल में शिवराज सरकार ने बुधवार को दसवीं बार कर्ज लिया है. जिसके बाद सरकार पिछले सात महीने में 11 हजार 500 करोड़ का कर्ज ले चुकी है सूत्रों का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते सरकार की माली हालत और भी ज्यादा बिगड़ गयी. राजस्व में भारी कमी आने के चलते सरकार आर्थिक संकट से जूझ रही है | 
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!