भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले चुनाव आयोग सख्त हो गया है. चुनावी रैली और बयानबाजी के बीच नेताओं के बिगड़े बोल के खिलाफ आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है. चुनाव आयोग ने एमपी मंत्री मोहन यादव के गलत भाषा के इस्तेमाल के मामले में कार्रवाई की है. इसके मुताबिक, मोहन यादव राज्य में किसी भी सार्वजनिक सभा, जुलूस, रैलियों, रोड शो, साक्षात्कार और मीडिया में सार्वजनिक भाषण देने पर पाबंदी लगा दी है|
चुनावी बयानबाजी के बीच नेताओ के बिगड़े बोल पर चुनाव आयोग सख्त
अब मंत्री एक दिन यानी 31 अक्टूबर किसी चुनावी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे. आयोग ने मोहन यादव के अलावा उषा ठाकुर को भी नोटिस जारी किया है. उषा ठाकुर ने 20 अक्टूबर को इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान कथित रूप से धर्म आधारित शिक्षा कट्टरता पनपा रही है, ऐसा बयान दिया था. चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर मंत्री उषा ठाकुर से 48 घंटे के अंदर स्पष्टीक श मांगा है|
इसके साथ ही आयोग ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक और धमकी भरी टिप्पणी के लिये भाजपा उम्मीवादर गिरराज दनोतिया को भी नोटिस जारी कि या है. उन्होंने एक साक्षात्कार में टिप्पणी की थी|