बिजली बिल हुआ और भी महँगा – 200 यूनिट बिजली उपयोग पर अब 24 रुपए ज्यादा देना होंगे

नए साल में लोगों पर बिजली बिलों का भार बढ़ जाएगा। उन्हें बिजली की ज्यादा दरें चुकाना पड़ेगी। विद्युत नियामक आयोग ने 2 प्रतिशत बिजली महंगी कर दी है, जिसमें ऊर्जा प्रभार 15 पैसे तथा फिक्स चार्ज 5 पैसे बढ़ाए हैं। नए टैरिफ के तहत अब बिजली बिल जारी किए जाएंगे। इसका असर उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा।

ये भी पढ़े : घोटाले में नीरव मोदी को भी पीछे छोड़ा, बैंकों को 8000 करोड़ का लगाया चूना, पूर्व सांसद पर केस दर्ज 

एक उपभोक्ता के यहां यदि 200 यूनिट बिजली की मासिक खपत होती है तो उन्हें पहले की तुलना में 24 रुपए ज्यादा भुगतान करना होंगे, यानी उनके यहां पर अब तक 1436 रुपए का बिजली बिल आ रहा था तो जनवरी से 1460 रुपए तक का बिजली बिल आएगा। विद्युत नियामक आयोग ने विद्युत अधिनियम-2003 के तहत निम्नदाब, उच्चदाब व अतिरिक्त उच्चदाब वाले उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दरों का निर्धारण किया है, जो कि 26 दिसंबर-2020 से लागू कर दी गई है।

ये भी पढ़े : 2021 में 24 उपग्रहों को एक साथ किया जाएगा लॉन्च

जिसका असर जनवरी के बिजली बिलों में देखने को मिलेगा। हालांकि 30 यूनिट खपत वाले 100 वाट लाेड तक के घरेलू उपभाेक्ताओं, निम्न दाब वाले उद्योग, विवाह समारोह, धार्मिक कार्यक्रमों के लिए अस्थायी कनेक्शन लेने वालों के लिए तथा ई-वाहन और ई-रिक्शा चार्जिंग व रेलवे स्टेशन के लिए टैरिफ में बढ़ोतरी नहीं की गई है। साथ ही अस्थायी कनेक्शन के लिए तीन साल की अवधि बढ़ा दी गई है। स्वयं का मकान बनाने के लिए लोग उक्त अवधि तक अस्थायी कनेक्शन ले सकेंगे। पहले यह अवधि एक साल थी।

ये भी पढ़े : उद्धव ठाकरे के नाम सोनिया गांधी के खत पर राजनीति शुरू, शिवसेना बोली….

बिजली दरों के ये स्लैब

 

ये भी पढ़े :  राजस्थान: लड़कियों को अकेले कमरे में बुलाकर शिक्षक शारीरिक संबंध बनाने का डालता था दबाव

समझिए…कितनी खपत पर कितना बिल आएगा

और इधर राहत भी…: मीटर चार्जेस में उपभोक्ताओं को राहत दी है। सिंगल फेज के कनेक्शन पर लगने वाला 10 रुपए, थ्री फेज पर 25 रुपए तक व 10 किलो वाट से उपर लोड वाले कनेक्शन में 125 रुपए का प्रतिमाह मीटर शुल्क अब नहीं लगेगा। यानी मीटर चार्जेस किसी भी फेज पर नहीं लगेगा। साथ ही औद्योगिक टैरिफ भी नहीं बढ़ाया गया है। इससे बिजली का व्यावसायिक उपयोग करने वालों को बिजली बिलों का भार नहीं बढ़ेगा।

ये भी पढ़े : सरकारी कांट्रेक्टर के पास मिले 700 करोड़ का काला धन, IT Raid में खुलासा 

नया टैरिफ 26 से लागू हो गया

विद्युत नियामक आयोग ने नया टैरिफ जारी किया है जो कि 26 दिसंबर से लागू हो गया है। अब इसी टैरिफ के तहत उपभोक्ताओं को बिजली बिल जारी किए जाएंगे।

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!