G-LDSFEPM48Y

BOLLYWOOD एक्टर कंगना रनाटे पर FIR का मामला दर्ज 

मुंबई|मैं बॉलीवुड एक्टर कंगना रनोट के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की गई है। इस बार उन पर बॉलीवुड में हिंदू-मुस्लिम के नाम पर फूट डालने के आरोप लगे हैं। पिटीशनर साहिल अशरफ अली सैयद की अर्जी पर मुंबई के बांद्रा कोर्ट ने पुलिस को कंगना के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए थे। उनकी बहन रंगोली के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। 
 
 
चार दिन पहले ही कंगना के खिलाफ तुमकुर (कर्नाटक) में स्नढ्ढक्र हुई थी। उन पर किसानों का अपमान करने के आरोप लगे थे। साहिल अशरफ अली सैयद ने अपनी अर्जी में कहा है, “कंगना रनोट पिछले कुछ महीनों से लगातार बॉलीवुड को नेपोटिज्म और फेवरेटिज्म का हब बताकर इसका अपमान कर रही हैं। अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर और टीवी इंटरव्यू के जरिए वे हिंदू और मुस्लिम कलाकारों के बीच फूट डाल रही हैं।
 
 
उन्होंने बहुत ही आपतिजनक ट्वीट किए हैं, जो न सिर्फ धार्मिक भावनाओं को, बल्कि इंडस्ट्री के कई कलीग्स की भावनाओं को भी आहत करते हैं। साहिल ने सबूत के तौर पर कंगना के कई ट्वीट कोर्ट के सामने रखे हैं। 
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!