الرئيسية प्रदेश पहले बकरे को पिलाई जबरन शराब, अब मांग रहा मांफी

पहले बकरे को पिलाई जबरन शराब, अब मांग रहा मांफी

भोपाल। भोपाल से एक वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है।इसमें एक युवक एक बकरे को शराब पिला रहा है।वीडियो वायरल हुआ तो युवक ने बाद में माफी भी मांग ली।यह वीडियो भोपाल ओल्ड सिटी के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के काजी कैंप का बताया जा रहा है।वीडियो में एक युवक बकरे को बोतल जबरदस्ती शराब पिला रहा है। बकरे को शराब पिलाने वाला युवक बोल रहा कि शराब पीकर हमारे बकरे तैयार होते हैं। वो शराब की बोतल दिखाकर उसका ब्रांड बता रहा है। फिर उसमें पानी मिलाकर बकरे को पिला रहा है।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक बकरे के साथ जबरदस्ती कर रहा है। उसने बकरे को अपने दोनों पैरों के बीच दबोच लिया और फिर उसके मुंह में जबरदस्ती बोतल लगा दी। उसके बाद बकरे का मुंह तब तक पकड़े रहा जब तक बकरे ने उसमें भरा पेय पदार्थ पूरा पी नहीं लिय।

बात दे ,बकरे को शराब पिलाने वाले युवक ने वीडियो वायरल होने के बाद माफी मांगी है।उसने एक और वीडियो वायरल किया है। इस वीडियो में उसने सफाई दी है।वो बोला गलती हुई माफी मांग रहा हूं। मैं शर्मिंदा हूं।मैंने मजाक के तौर पर अपने एक ग्रुप के लिए ये वीडियो बनाया था।लेकिन वो पता नहीं कैसे वायरल हो गया। अयूब अब सफाई दे रहा है कि मैंने जानवर को शराब नहीं सरसों का तेल पिलाया था। मैं इसके लिए बहुत शर्मिदा हूं मुझे शर्म आ रही है बताओ मैं क्या करूं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version