Home प्रदेश MP में कई जिलों में कोहरे की चादर, पांच संभागों में बारिश...

MP में कई जिलों में कोहरे की चादर, पांच संभागों में बारिश की संभावना

भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जहां पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड का सामना हुआ था और पचमढ़ी का तापमान जीरो डिग्री तक पहुंच गया था, वहीं अब कुछ दिन राहत मिलने की संभावना है। 11 और 12 जनवरी को ग्वालियर, चंबल, रीवा, सागर और जबलपुर संभाग के जिलों में बूंदाबांदी की संभावना है, साथ ही कोहरा भी रहेगा। 13 जनवरी से फिर से कड़ाके की ठंड लौट सकती है।

तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी
मौसम विभाग के अनुसार, 10, 11 और 12 जनवरी के दौरान दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन इसके बाद फिर तापमान में गिरावट आने की संभावना है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की सक्रियता के कारण बूंदाबांदी और बादलवाला मौसम रहेगा। हालांकि, बर्फीली हवाओं के कारण प्रदेश के शहरों में दिन-रात कड़ाके की ठंड का अनुभव हो रहा है। पिछले 3 रातों से पारा काफी नीचे गिर चुका है, लेकिन यह स्थिति तीन दिन के लिए थम जाएगी। मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख में बर्फ पिघल रही है, जिससे हवाओं की रफ्तार भी तेज हो गई है। गुरुवार को जेट स्ट्रीम हवाओं की गति 250 किमी प्रति घंटा रही।

जनवरी में 20-22 दिन शीतलहर का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार, जनवरी महीने में ठंडा मौसम रहेगा और 20 से 22 दिन तक शीतलहर चलने की संभावना है। जनवरी के पहले सप्ताह में कड़ाके की ठंड पड़ी, और दूसरा दौर भी ऐसा ही रहेगा।

3 दिन का मौसम पूर्वानुमान
10 जनवरी ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर में कोहरा रहेगा।
11 जनवरी विदिशा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी में बादल और बूंदाबांदी हो सकती है, साथ ही सुबह कोहरा भी रहेगा।
13 जनवरी विदिशा, बैतूल, ग्वालियर, दतिया, भिंड, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, कटनी, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर में बूंदाबांदी हो सकती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version