الرئيسية प्रदेश काम पर से लौटे पति को खिलाया भोजन, फिर कमरे में जाकर...

काम पर से लौटे पति को खिलाया भोजन, फिर कमरे में जाकर कर ली आत्महत्या

भिंड जिले के दबोह थाना क्षेत्र में एक विवाहिता फांसी पर झूल गई। पुलिस ने विवाहिता के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस की जानकारी के मुताबिक गोरा गांव निवासी दीक्षा ने खेतों पर से काम करके आए पति को दोपहर का भोजन खिलाया। इसके बाद काम की थकावट के कारण उसका पति कमरे में सो गया। तभी पत्नी दीक्षा ने कमरे में साड़ी का फंदा बनाकर पंखे पर झूल गई। जब पति की आंख खुली तो पत्नी को झूलता हुआ देखा। इसके बाद मृतका के पति मनीष पुत्र हरभजन दौहरे ने पुलिस थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।

दीक्षा और मनीष की शादी पांच साल पहले हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी है। मृतका के परिजनों के मुताबिक दीक्षा करीब एक साल पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुकी थी। उस समय दीक्षा के पति मनीष ने उसे बचा लिया था। बताया जाता है कि वह जिद्दी किस्म की महिला थी। छोटी- छोटी बातों को लेकर जिद्द करती थी। यही वजह फांसी की बताई जा रही है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version