पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी है कि वह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। हल्के लक्षणों के बाद टेस्ट कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दिग्विजय सिंह ने बताया कि उन्हें 5 दिनों तक आराम करने की सलाह दी गई है और इस दौरान वह सार्वजनिक गतिविधियों से दूर रहेंगे। उन्होंने सभी से भी COVID-19 से बचाव के लिए सावधान रहने की अपील की है।

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है, “मेरा COVID टेस्ट पॉजिटिव आया है। मुझे 5 दिनों के लिए आराम करने के लिए कहा गया है। इसलिए मैं कुछ समय के लिए नहीं मिल पाऊँगा। क्षमा करें। आप सभी भी COVID से बचने के लिए अपना ख्याल रखें।”

error: Content is protected !!
Exit mobile version