पूर्व CM दिग्विजय ने कहा- Tiger शिवराज ज्योतिरादित्य सिंधिया से इतना मत डरो

भोपाल :- मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सलाह दी है कि टाइगर हो तो ज्योतिरादित्य सिंधिया से मत डरो। उन्होंने अशोकनगर में पिछले 11 दिन से कलेक्टर न होने के मुद्दे पर ट्वीट करते हुए पूर्व आईएएस अधिकारी प्रशांत मेहता और सिंधिया के पीए पाराशर पर भी हमला बोला है। सिंधिया के बारे में कहा जाता है कि वे प्रशांत मेहता से सलाह करके अधिकारियों की पोस्टिंग कराते हैं।

दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा है कि “३० जून को अशोकनगर ज़िला कलेक्टर सेवा निवृत्त हो गयी हैं लेकिन सिंधिया जी को सही अधिकारी नहीं मिल रहा है जो प्रशांत जी व पाराशर जी की छानबीन में पास हो जाए। शिवराज जी मुख्य सचिव जी ११ दिनों से अशोकनगर ज़िला प्रशासन बिना कलेक्टर के हैं। “Tiger” शिवराज इतना मत डरो।”

error: Content is protected !!
Exit mobile version