الرئيسية एमपी समाचार वायरल ऑडियो पर बोले पूर्व CM दिग्विजय सिंह जानिए क्या है मामला 

वायरल ऑडियो पर बोले पूर्व CM दिग्विजय सिंह जानिए क्या है मामला 

Former CM Digvijay Singh

ग्वालियर | मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव के चलते नेताओं के कई रूप देखने को मिले हैं. वहीं एक मामला पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह(Chief Minister Digvijay Singh)  के ऑडियो वायरल होने का भी सामने आया था. इस ऑडियो के वायरल होने के बाद काफी बवाल मचा था. वहीं इस ऑडियो के मामले में दिग्विजय सिंह ने कहा है कि उनकी रोशन मिर्जा से बात हुई थी, लेकिन उन्होंने सिर्फ इतना कहा था कि मिर्जा अभी बैठ जाएं, भविष्य में कांग्रेस टिकट देने पर विचार करेगी. दिग्विजय सिंह ने कहा कि ये सामान्य बातचीत है, इसमें लालच प्रलोभन जैसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं है, जैसा कि भाजपा करती है|

 
 
ऑडियो में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ( Former CM Digvijay Singh) सपा प्रत्याशी मिर्जा से कह रहे हैं कि चुनाव क्यों लड़ रहे हो? बीजेपी BJP को जिताने के लिए? तुम टिकट विड्रॉ कर लो, तुम जाकर सुनील शर्मा या कांग्रेस जिला अध्यक्ष( Sunil Sharma or Congress District President) देवेंद्र शर्मा से मिल लो और टिकट विड्रॉ कर लो. तो वहीं सपा प्रत्याशी जबरदस्ती से बोल रहा है कि ‘मैं 8 साल से पार्षद की तैयारी कर रहा हूं, लेकिन मुझे पार्टी ने मौका नहीं दिया’ तो इसके एवज में दिग्विजय सिंह उनसे बोलते हुए कह रहे हैं कि ‘पार्षद का टिकट मैं दिलवा दूंगा, हम तुम्हारा ख्याल रखेंग | 
error: Content is protected !!
Exit mobile version