गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री का हुआ निधन, अस्पताल में थे भर्ती بواسطة Sharma - October 29, 2020 FacebookTwitterPinterestWhatsApp गुजरात। गुजरात (Gujarat) के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का निधन हो गया है। गुरुवार सुबह केशुभाई ने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। केशु भाई पटेल 92 साल के थे।