उज्जैन :- उज्जैन मध्य प्रदेश का तीसरा सबसे ज्यादा COVID-19 संक्रमित शहर में शामिल है। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री उज्जैन पहुंचे हैं और वहां उन्होंने बाबा महाकाल का दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
बाबा महाकाल की नगरी में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना का ट्वीट किया हैं। उन्होंने ट्वीट कर बताया की आज उज्जैन में भगवान महाकाल के दर्शन कर, पूजा ”अर्चना कर, प्रदेश की ख़ुशहाली व कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की।” लेकिन उनके इस ट्वीट में न ही सोशल डिस्टेंसिंग और न ही मास्क दिख रहे है।
आज उज्जैन में भगवान महाकाल के दर्शन कर ,पूजा अर्चना कर , प्रदेश की ख़ुशहाली व कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की। pic.twitter.com/acaKlbmRaS
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 7, 2020
ऐसे में कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। क्या उन्होंने कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की या फिर कोरोना बढ़ने के संकेत ? अब जल्द ही यह देखने वाली बात होती है की सर्कार और जिला प्रशासन इसपर क्या कार्रवाही करता है।