भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि सुमावली और मेहगांव की रिपोलिंग की मांग हमने की है, हमें पहले से अंदेशा था कि वहां वोटिंग प्रभावित होगी उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग कितना स्वतंत्र है कल साफ हो जायेगा।
कमलनाथ ने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि MP के मतदाताओं ने ऐसा फैसला किया है जिससे MP का भविष्य सुरक्षित रहेगा। 10 को नतीजे के बाद प्रदेश की जनता दीवाली मनाएगी, ये दीवाली MP के मतदाताओं की होगी।
कमलनाथ ने कहा कि यह चुनाव जनता का चुनाव था, जनता ने खुद इसे लड़ा। 10 नवंबर को जनता की सरकार बनना तय है। लोकतंत्र व संविधान के हत्यारों को जवाब मिलना तय है, यह चुनाव निश्चित ही प्रदेश की दशा-दिशा तय करेगा। कमलनाथ ने कहा कि इसका परिणाम देश भर में एक संदेश के रूप में होगा और सच्चाई की हर हाल में जीत होगी।
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप