Saturday, April 19, 2025

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने मेदांता अस्पताल में कमलनाथ से की मुलाकात , कहा जल्द डिस्चार्ज हो सकते हैं

छिंदवाड़ा | मध्यप्रदेश गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती पूर्व सीएम कमलनाथ से मिलने के लिए आज उनके करीबी और महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री सुनील केदार अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने पूर्व सीएम से लगभग 1 घंटे तक बातचीत की और उनका हालचाल जाना। इसके बाद केदार ने अपनी फोटो सोशल मीडिया में जारी की और बताया कि पूर्व सीएम कमलनाथ स्वस्थ हैं। जल्द ही अस्पताल से उनकी छुट्टी हो सकती है। वहीं बुधवार देर शाम को सांसद नकुल नाथ ने भी मेदांता पहुंचकर अपने पिता कमलनाथ से मुलाकात की थी। उन्होंने ने बताया कि उनके पिता रुटीन चेकअप के लिए मेदांता में एडमिट हैं और जल्द ही उनकी छुट्टी हो जाएगी।

 

प्रदेश के पूर्व पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे भी पूर्व सीएम कमलनाथ से मिलने के लिए दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। दिल्ली पहुंचने के बाद अस्पताल में पूर्व सीएम से मुलाकात करेंगे।पूर्व सीएम कमलनाथ को बुधवार के दिन हल्का बुखार और स्वास्थ्य में गिरावट के चलते रूटीन चेकअप के लिए गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया था। जहां उनकी पहली रिपोर्ट निगेटिव आई थी ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!