भोपाल | मंगलवार सुबह 11:30 बजे… पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह जवाहर चौक के दुकानदारों और अपने समर्थकों को लेकर माता मंदिर स्थित नगर निगम मुख्यालय पहुंच गए। इस दौरान मुख्यालय में कमिश्नर वीएस चौधरी कोलसानी मौजूद नहीं थे। पूर्व विधायक, व्यापारी उनके चैंबर में जा बैठे
CONGRESS के विधानसभा घेराव को लेकर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज , कही ये बात
समर्थकों ने पूरे निगम मुख्यालय पर कब्जा कर लिया और शटर को भीतर से बंद कर लिया, ताकि कोई आ- जा न सके। करीब एक घंटे तक उन्होंने निगम पर कब्जा जमाए रखा। इस बीच सिंह की कमिश्नर से बात कराई। कमिश्नर ने स्मार्ट कंपनी के सीईओ से चर्चा की और तत्काल मार्किंग करें जब मॉर्किंग की पुष्टि हुई तब ही वे वहां से निकले। जवाहर चौक से करीब 200 दुकानदारों को जनवरी के पहले सप्ताह में बुलेवर्ड स्ट्रीट के निर्माण के लिए हटाया था। लेकिन अब तक इनका व्यवस्थापन नहीं हो सका है।
आंगनबाड़ी के पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन की अंतिम तारीख
पूर्व विधायक ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जब तक इन दुकानदारों को दुकानें नहीं दी जाएंगी वे स्मार्ट सिटी का कोई काम नहीं होने देंगे। अपर आयुक्त पवन सिंह ने उन्हें विस्थापन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। स्मार्ट सिटी कंपनी विस्थापन के अनुमोदन की फाइल निगम भेज चुकी है। प्रशासन से इस पर अंतिम मुहर लगेगी सिंह के निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर तहसीलदार अवनीश मिश्रा पुलिस बल के साथ पहुंचे। उन्होंने सिंह को मनाया और अनुरोध किया कि वे आंदोलन समाप्त कर दें। इस बीच उनकी निगम कमिश्नर से फोन पर बात हुई। कोलसानी ने स्मार्ट सिटी के सीईओ आदित्य सिंह से चर्चा कर मार्किंग शुरू कराने को कहा।
टीटी नगर के 342 एकड़ पर स्मार्ट सिटी डेवलप हो है। यहां एक वर्ग मीटर यानी 10 वर्गफीट जमीन की कीमत एक लाख रुपए तक है। इसी बेशकीमती जमीन पर कब्जे के लिए भू माफिया यहां धार्मिक स्थलों का निर्माण करा रहे हैं। कई बार बैठकों में इस मुद्दे पर बातचीत होती है, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई राजनेताओं ने भी धार्मिक स्थल की आड़ में कब्जे किए हैं। होटल पलाश के सामने ही ऐसे तीन से चार नए धार्मिक स्थल बन चुके हैं। स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ आदित्य सिंंह ने बताया कि बुलेवर्ड स्ट्रीट का काम पूरा होते ही सभी अवैध कब्जे हटा दिए जाएंगे।
Bhind में बनेगा डकैतों का Museum, जान सकेंगे डाकुओं के खात्मे की कहानी…
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप