الرئيسيةएमपी समाचारमां के साथ सो रही युवती को मारी गोली, चार हमलावरों पर...

मां के साथ सो रही युवती को मारी गोली, चार हमलावरों पर केस दर्ज क्या है मामला जाने

ग्वालियर। शहर के झांसी रोड इलाके में अपने पुरानी रंजिश के चलते झोपड़ी में सो रही एक युवती पर देर रात चार लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया है। युवती का गला दबाते समय झूमा जटकी के दौरान उसकी मां जाग गई, तो आरोपियों ने युवती को निशाना बनाकर गोली मार दी और उनके पास रखे 25 हजार रुपए छुड़ा कर ले गए हैं। गोली युवती के हाथ में लगी है। जिसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है पुलिस ने दो युवक सूरज व शंकर के साथ उनके दो अज्ञात साथियों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है।

हमले के वक्त झोपड़ी में सो रही थी युवती…
जानकारी के मुताबिक झांसी रोड थाना क्षेत्र इलाके में मनसा देवी मंदिर के पास एक झोपड़ी में गुरुवार देर रात अनुराधा नाम की युवती अपनी मां के साथ गहरी नींद में सो रही थी तभी मुंह को ढके हुए 4 बदमाशों ने सोते हुए युवती का गला दबाने का प्रयास किया इस दौरान युवती ने बदमाशों से झुमा झटकी की जिसके बाद उसकी मां भी जाग गई और अपनी बेटी को बचाने लगी। इतने में ही बदमाशों ने गोली चला दी जो युवती के हाथ में लगी है हंगामा होता देख आरोपी युवती से 25 हज़ार रुपए छुड़ाकर भाग निकले।

 

जिसे इलाज के लिए जेएच के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। पीड़ित युवती की माने तो हाथापाई में दो बदमाशों के चेहरे से गमछा सरक गया और वह दो लोगों को पहचान गई। जिसमें एक उसकी भाभी का भाई सूरज और उसका दोस्त शंकर था बाकी दो अन्य बदमाशों को वह नहीं पहचान सकी है। युवती पर हुए हमले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने मामले में सूरज शंकर सहित उनके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है और उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।

 

परिवारिक रंजिश में हमला…
घायल युवती का भाई रामप्रसाद और गोली चलाने वाला आरोपी सूरज आपस में जीजा साले हैं युवती के भाई राम प्रसाद ने आरोपी सूरज की बहन से लव मैरिज की थी और कुछ सालों तक साथ भी रहे थे जिससे उनको एक बच्चा भी है लेकिन बाद में उसने रामप्रसाद को छोड़कर अपने भाई सूरज के दोस्त शंकर के साथ रहने लगी। आपसी झगड़े के कारण युवती का भाई रामप्रसाद दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद है। घायल युवती को लगता है,कि इसी पारिवारिक रंजिश के चलते उस पर हमला किया गया है।

RELATED ARTICLES

ترك الرد

من فضلك ادخل تعليقك
من فضلك ادخل اسمك هنا

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!