गोहद। स्थानीय प्रशासन ने चुनावों में वोटिंग प्रभावित होने की आशंका से गोहद विधानसभा सीट के तीनों उम्मीदवार रणवीर जाटव ( बीजेपी ), मेवाराम जाटव ( कांग्रेस ) और यशवंत पटवारी ( बीएसपी ) को नज़रबंद कर लिया है। तीनों को नज़रबंद कर के पीडब्ल्यूडी सर्किट हाउस में रखा गया है। वार्ता के मुताबिक पुलिस ने तीनों नेताओं को शांति भंग होने की आशंका के चलते नज़रबंद किया है।
MP उपचुनाव सांवेर में वोटिंग दौरान गोहद के कांग्रेस, बीएसपी के उम्मीदवारों में हुई झड़प किया नज़रबंद
इस दौरान तीनों प्रत्याशियों की आपसी बातचीत का वीडियो सामने आ रहा है। तीनों प्रत्याशी कुर्सियों पर बैठे तथा सौहार्दपूर्ण तरीके से बातचीत करते नज़र आ रहे हैं। बता दें कि सुमावली विधानसभा क्षेत्र में गोलीबारी की घटना हुई है। इस दौरान एक व्यक्ति के घायल होने की ख़बर है। वहीं सांवेर विधानसभा के अंतर्गत तलावली चांदा क्षेत्र में भी कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प होने की खबरे आ रही हैं। प्रदेश में 28 सीटों पर मतदान जारी हैं। दोपहर एक बजे तक 35.29 प्रतिशत मतदान हुए हैं। सबसे ज़्यादा आगर में 53.24 प्रतिशत वोटिंग हुई है।