25.1 C
Bhopal
Thursday, November 21, 2024

सोना चांदी के भाव में तेजी, 24 कैरेट सोना 50,528 रुपये पंहुचा

Must read

देश। Gold and Silver के भाव में मामूली तेजी देखने को मिली। देश भर के सर्राफा बाजारों में बुधवार 24 कैरेट सोना 81 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 50,528 रुपये पर खुला। वहीं चांदी के रेट में सुबह 372 रुपये की तेजी आई और दाम 59,998 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक 30 सितंबर 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहेगा।

ये भी पढ़े : फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में नोवाक जोकोविच ने माइकल यमेर को हराया

सोने और चांदी के भाव  
धातु 30 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 29 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 50528 50447 81
Gold 995 (23 कैरेट) 50326 50245 81
Gold 916 (22 कैरेट) 46284 46209 75
Gold 750 (18 कैरेट) 37896 37835 61
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29559 29511 48
Silver 999 59998 Rs/Kg 60370 Rs/Kg 372 Rs/Kg

 

ये भी पढ़े : IPL 2020 : हैदराबाद ने कैपिटल्स को 15 रन से हराया

किसने किये नए रेट जारी 

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से Gold and Silver का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

ये भी पढ़े : बाबरी मस्जिद मामले के सभी आरोपी बरी, रामलला को दिया धन्यवाद

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samacha का मोबाइल एप  

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!