भोपाल में 22 दिन में सोना 2300 और चांदी 6000 रुपये महंगी हुई

भोपाल में पिछले 22 दिन में सोना 2300 रुपये एवं चांदी 6000 रुपये तक महंगी हुई है। सराफा कारोबारी अंतरराष्‍ट्रीय स्तर पर आ रही तेजी का असर भोपाल में होने की बात कह रहे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में भी दोनों धातुओं के महंगी होने का अनुमान है।

ये भी पढ़े : POLICE के साथ की अभद्रता महिला टीआई और सब इंस्पेक्टर से की झूमाझटकी

वर्तमान में 10 ग्राम (23 कैरेट) सोना 51 हजार 800 रुपये एवं एक किलो चांदी के भाव 66 हजार रुपये है। चांदी में सबसे ज्यादा उछाल आया है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि चांदी फिर रिकॉर्ड बना सकती है। अगस्त माह में चांदी 70 हजार रुपये के पार पहुंच चुकी है, जबकि सोना 58 हजार रुपये तक पहुंच चुका है। कोरोना वैक्सीन बनने की खबरों व टेस्टिंग के चलते आठ अगस्त के बाद भावों में गिरावट आई थी, जो नवंबर तक बनी रही थी, लेकिन अब फिर से भाव बढ़ने लगे हैं।

22 दिन में इतने बढ़े भाव

सोना- 2300 रुपये प्रति 10 ग्राम (23 कैरेट)

चांदी- 6000 रुपये प्रतिकिलो

इसलिए महंगा

सराफा व्यापारी एसोसिएशन के प्रवक्ता नवनीत अग्रवाल ने बताया कि कोरोना काल में निवेशकों ने शेयर मार्केट की बजाय सोना-चांदी में निवेश किया था। इससे भावों में तेजी आई थी, लेकिन अगस्त के दूसरे सप्ताह में कोरोना वैक्सीन बनने की खबरों ने भाव में गिरावट ला दी। इससे अगस्त से नवंबर तक भाव राहत दे रहे थे, किंतु दिसंबर में अंतराष्ट्रीय स्तर पर वापस तेजी आ गई। ब्रिटेन में कोरोना को लेकर आई उथल-पुथल के कारण निवेशकों का रुझान फिर से सोना-चांदी की ओर बढ़ रहा है। इस कारण भाव में तेजी आने लगी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!