भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि प्रदेश में 27 सितंबर को कोरोना रोधी टीकाकरण महाअभियान चलाया जाएगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि इस महाअभियान में प्रमुखता से प्रदेश के उन पात्र व्यक्तियों को टीके की प्रथम खुराक दी जाएगी, जिन्होंने अभी तक टीका नहीं लगवाया है।
सीएम ने कहा कि इस महाअभियान में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रदेश के शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को टीके की प्रथम खुराक दी जाए। उन्होंने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए पूर्व महाअभियानों की तरह इस महाअभियान में भी जन-भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। मध्य प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण जनवरी 2021 से निरंतर जारी है। अभी तक प्रदेश में 5.91 करोड़ से अधिक टीकों की खुराक लगाई जा चुकी हैं। इसमें से 4,59,49,020 नागरिकों को टीके की प्रथम खुराक और 1,31,72,210 नागरिकों को टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है।
बता दें कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर की दस्तक अब नहीं देखने को मिल रही है। हालांकि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। वहीं अब प्रदेश समेत पूरे देश में कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है। बुधवार को प्रदेश में मात्र 12 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इन मरीजों को मिलाकर प्रदेश में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 7,92,422 पहुंच गई है। वहीं वर्तमान में कुल 90 एक्टिव केस बने हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को 63,214 लोगों के सैंपल जांचे गए।