ग्वालियर। शहर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के शताब्दीपुरम इलाके में रहने वाले एक कारोबारी के नाबालिक लड़के ने अपने ही घर में लाखों रुपए की सेंध लगा दी है। कारोबारी का बेटा अपने घर से करीब 5 लाख रुपए नगद और सोने-चांदी के जेवरात जिसकी अनुमानित कीमत दस लाख रुपए बताई गई है, लेकर गायब हो गया है।
लापता बालक सहकारिता मंत्री का रिश्तेदार…
बताया जा रहा है, कि लापता बालक सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया का भतीजा बताया जा रहा है। परिजनों ने अपने बेटे की लापता होने के पीछे पड़ोसी युवक का हाथ बताया है और उसकी गिरफ्तारी को लेकर एसपी ऑफिस पर हंगामा खड़ा कर दिया है। पुलिस पर पड़ोसी युवक को गिरफ्तार नहीं करने का आरोप लगाया है फिलहाल पुलिस पूरे मामले में संदेही पड़ोसी युवक की भूमिका की जांच में जुट गई है।
दरअसल कारोबारी रविंद्र भदोरिया का नाबालिक बेटा घर से नगदी समेत करीब 15 लाख रुपए का सामान लेकर गायब हो गया है। इससे पहले भी उनका बेटा घर से गायब हो चुका है। तब बमुश्किल इसको पकड़ा गया था। लेकिन एक बार फिर से उसने अपने घर में सेंध लगा दी है। लापता हुए कारोबारी का बेटा घर से नगदी और जेवरात समेत करीब 15 लाख रुपए का माल साथ ले गया है।
हालांकि नाबालिक के लापता होने की घटना 2 दिन पुरानी बताई गई है। लेकिन परिजनों ने पुलिस में जाने से पहले अपने ही स्तर पर खोजबीन की थी। लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगने पर वे महाराजपुरा थाने पहुंचे और अपने 15 वर्षीय बेटे के चले जाने की शिकायत की है। हालांकि परिजनों ने पड़ोस के रहने वाले युवक पर भी शक जताया है।
लेकिन जब महाराजपुरा थाने पुलिस ने युवक को गिरफ्तार नहीं किया। तो लापता बालक के परिजन एसपी ऑफिस पहुंच गए और पड़ोसी युवक पर संदेह जताते हुए उसकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे। फिलहाल पुलिस पड़ोसी युवक की भूमिका की जांच कर रही है और जल्दी लापता नाबालिक बालक को तलाशने का प्रयास कर रही है।